कांगड़ा- राजीव जसवाल
जिला प्रशासन द्वारा चाइनीस मांझा, नायलॉन धागे, ग्लास कोटेड थ्रेड व अन्य पक्के धागों पर जिनका ज्यादातर प्रयोग पतंगबाजी के लिए किया जाता है। मनुष्य व पक्षियों के जीवन के लिए इनसे खतरा बन रहा है जिसके चलते इनकी बिक्री व इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है।
इसी क्रम में उपमंडल कांगड़ा के अंतर्गत एसडीम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने बताया कि चाइनीज मांझा व अन्य पक्के धागे का पतंगबाजी के लिए प्रयोग पूरी तरह से वर्जित है।
उन्होंने बताया हाल के दिनों में पतंगबाजी ज्यादा होने के कारण लोगों द्वारा चाइनीज मांझा व अन्य बैन किए गए पक्के धागों का प्रयोग किया गया है। और इन धागों को अक्सर पेड़ों तथा अन्य ऊंची जगहों पर लटके हुए देखा जा रहा है। अनेक पक्षी इनकी चपेट में आकर पेड़ों पर लटके हुए व मरे हुए पाए जा रहे हैं।
एसडीम कांगड़ा ने इस तरह के धागे बेचने वालों व पतंगबाजी करने वालों से अपील की है कि कृपया ऐसा ना करें। हमारा मनोरंजन किसी निर्दोष की जिंदगी नहीं ले सकता।
इस कारण निर्दोष पक्षियों की जान जा ही रही है, जिसके कई उदाहरण देखने को सामने आ रहे हैं तथा मनुष्य की जिंदगी के लिए भी यह खतरा बन रहे हैं।
इसी के चलते आज एसडीम कांगड़ा द्वारा पुलिस विभाग व अन्य संबंधित विभागों को जांच संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि यदि किसी को भी इस तरह के बैन किए धागों का यदि प्रयोग करते हुए व बेचते हुए किसी को भी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।