पढ़ाई के साथ साथ नौकरी करने का सुन्हारा मौका, विदेश में भी नौकरी का मौका

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

आपको जानकर बड़ी खुशी होगी की अब आपके शहर धर्मशाला में होटल मैनेजमेंट का MIHM (Master’s institute of Hotel Management) इंस्टिट्यूट खुला है, जिसमे आपको पढ़ाई के साथ साथ नौकरी का सुनहरा मौका मिल रहा है। जहां पर देश और विदेश में भी नौकरी कर सकते है ।

बता दे कि MIHM द्वारा देश के बड़े बड़े होटलों जैसे (ताज होटल, ओवराय होटल, डी पोलो होटल, हयात होटल, रेडिसन होटल, अनंता होटल, लेमन ट्री होटल, क्राउन प्लाजा, गोल्डन ट्यूलिप जैसे फोर और फाइव स्टार) में नौकरी दिलाई जाती है। विदेश में नौकरी के लिए अलग अलग विदेशी होटलों जैसे (फोर सीजन्स होटल, शेरातों होटल, JW मैरियट होटल, हिल्टन होटल) में नौकरी दिलवाई जाती है।

चेयरमैन अंशुल दीक्षित के बोल

इंस्टिट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुल दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया की जिस तरह बाकी के इंस्टिट्यूट में केवल एक ही विषय को पढ़ाया और सिखाया जाता है, उस तरह हमारे इंस्टिट्यूट में नहीं होता। हम विद्यार्थियों को होटल के हर कोर्स की शिक्षा देते है।

जिसमे हाउस कीपिंग, फ़ूड प्रोडक्शन, बारटेंडिंग, फ़ूड एंड बेवरेजीश, वेकरी, टूरिज़्म और फैशन डिज़ाइनिंग जैसे विषय को पढ़ाया सिखाया जाता है, इनको करने के वाद विद्यार्थी जब होटल में ट्रेनिंग पर जाता है तब वो किसी भी एक विषय को चुन सकता है।

पहले 20 को मिलेगा सुनहरा ऑफर 

इंस्टिट्यूट के चेयरमैन वंदना वर्मा ने बताया की जो बच्चे शुरू में एडमिशन लेते है, उन 20 बच्चो को एडमिशन या वार्षिक शुल्क में छूट दी जायेगी।

कक्षा दस के बाद भी ले सकते है एडमिशन 

मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुल दीक्षित और चेयरमैन वंदना वर्मा ने बताया की (बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ) को ध्यान में रखते हुए बेटियों को कुछ तरह के डिस्काउंट देने का भी फैसला किया है, जिसमे बेटियों को विशेष सुविधाये दी जानी है।

कैसे होगी संस्था में एडमिशन 

फ्रंट ऑफिस की मैडम आँचल ने एडमिशन लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज बताए है आप उनको आप अपने साथ लाए जैसे

  • आधार कार्ड
  •  ⁠मैट्रिक का प्रमाण
  • ⁠जमा दो का प्रमाण पत्र
  • ⁠चार पासपोर्ट फोटो
  • अपने साथ ओरिजनल और फोटो स्टेट ये सारे डॉक्यूमेंट लाने जरूरी है।

अधिक जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है।

  • चेयरमैन अंशुल दीक्षित -9418251004, मैडम स्वाति मिश्रा-9882133005
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

RBI का बड़ा फैसला, अब 10 साल से ऊपर के बच्चे खुद चला सकेंगे अपना बैंक अकाउंट

हिमखबर डेस्क भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज कहा कि...

सोनिया व राहुल के खिलाफ ईडी की चार्जशीट बदले की भावना से की गई कार्रवाई

शिमला - नितिश पठानियां देशभर में आजकल सुर्खियां बटोर रहे...