कांगड़ा- राजीव जसबाल
पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय मार्ग पर मटौर में वैली ब्रिज की मरम्मत के चलते आज तीन बजे फिर जाम की स्थिति बन गई। इस दौरान वाहनों की पुराना मटौर, कछियारी और वीरता तक लंबी कतारें लग गईं।
वैली ब्रिज के साथ ही वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और राजकीय महाविद्यालय भी है और यहां पर सैकड़ों छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हंै। छुट्टी के वक्त यहां पर जाम होने से छात्रों की सड़क के दूसरी तरफ जाना जान जोखिम में डालने के बराबर है।
स्कूल के अध्यापक यहां पर खुद सड़क पर बच्चों को सड़क पार करवाते हैं। हालांकि यहां पर यातायात सुरक्षा कर्मी भी तैनात हैं, लेकिन फिर भी जाम की स्थिति से यहां से गुजरने वालों को मुश्किल होती है ।