चम्बा – भूषण गुरुंग
पठानकोट-चम्बा-भरमौर नैशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। बनीखेत की ओर आ रही एक निजी आल्टो कार और चम्बा की ओर जा रही एक निजी बस की उघराल के समीप जोरदार टक्कर हो गई। हालांकि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क किनारे लगे पैरापिट से टकराकर रुक गई और खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब निजी बस चालक ने लापरवाही बरतते हुए अपनी दिशा छोड़ गलत दिशा में वाहन घुमा दिया। इस दाैरान सामने से आ रही आल्टो कार के चालक को संभलने का मौका तक नहीं मिला और दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए। हादसे के दैरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा।
हादसे के बाद दोनों पक्षों में काफी देर तक बातचीत का दाैर चला और अंततः बस चालक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कार की मुरम्मत का सारा खर्च स्वयं उठाने की बात मान ली। आपसी समझौते के चलते किसी भी पक्ष ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया।