हिमखबर टीम
पुलिस जिला देहरा के तहत पक्का टियाला बाजार और नूरपुर के जौंटा में शराब का जखीरा पकड़ा गया है। सोमवार देर रात देहरा की पुलिस चौकी मोइन और डाडासीबा की संयुक्त टीम ने 34 पेटियां अंग्रेजी शराब और बीयर की बरामद की हैं। वहीं, जौंटा से राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने 18 पेटियां देसी शराब पकड़ी हैं।
पहले मामले में पुलिस जिला देहरा की ओर से नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सोमवार देर रात पुलिस टीम ने पक्का टियाला बाजार के निकट राणे दी हट्टी में नाकाबंदी के दौरान एक पंजाब नंबर के एक वाहन को रोका था। तलाशी के दौरान पुलिस ने अंग्रेजी शराब और बीयर की बड़ी खेप पकड़ी गई।
अंग्रेजी शराब की 24 पेटी और बीयर की 10 पेटियां स्कॉर्पियो से बरामद की। पुलिस जिला देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि आरोपी वारिस बंता निवासी भवारना के खिलाफ मामला दर्ज करके मौके पर गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरे मामले में सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी पवन ठाकुर के नेतृत्व में विभाग की टीम ने सोमवार देर रात एक आल्टो कार को जौंटा के पास रूटीन चैंकिग के दौरान निरीक्षण के लिए रोका। जांच के दौरान गाड़ी में सवार आल्टो कार चालक सुरेश कुमार और बाबू राम निवासी गांव वाणी डाकघर नागणी तहसील नूरपूर से गाड़ी में 18 पेटियां अवैध देसी शराब बरामद की गई। इसका कार चालक मौके पर कोई भी आबकारी पास/परमिट और वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
उप-आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग प्रीतपाल सिंह के बोल
उप-आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग प्रीतपाल सिंह ने बताया कि अवैध देसी शराब का कोई भी दस्तावेज न होने के कारण विभाग ने नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए गाड़ी को जब्त कर लिया गया। साथ ही अवैध शराब के लिए 1.32 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।