पंजाब – भूपेंदर सिंह राजू
पंजाब में बैलेट पेपर से हुए पंचायत चुनाव में मतगणना के वक्त अजीबोगरीब व दिलचस्प मामला सामने आया है। मामला मुख्यमंत्री भगवंत मान के पैतृक गांव सतौज से महज तीन किलोमीटर दूर स्थित गांव तोलावाल का है।
यहां एक वोट से हार होते देख प्रत्याशी का पोलिंग एजेंट जीत रहे प्रत्याशी के तीन वोट (बैलेट पेपर) चबाकर निगल गया। उसकी हरकत देख प्रीजाइडिंग आफिसर समेत अन्य स्टाफ के पैरों तले से जमीन खिसक गई। तुरंत पुलिस को शिकायत कर मामला दर्ज कराया गया और चुनाव नतीजा जीत रहे प्रत्याशी के हक में घोषित किया गया। आरोपी की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सुनाम के गांव तोलावाल के सरकारी स्कूल में बूथ संख्या 77 पर मंगलवार को मतों की गिनती हो रही थी। पंच के लिए गुरमीत कौर और जोगिंदर कौर के बीच कड़ा मुकाबला था। गुरमीत कौर को 135 और जोगिंदर कौर को 134 वोट मिले। तीन बार गिनती की गई और परिणाम यही रहा।
इसी दौरान जोगिंदर कौर के पोलिंग एजेंट महिंदर सिंह ने अचानक गुरमीत कौर के तीन वोट (बैलेट पेपर) उठाए और मुंह में डालकर चबा डाले। प्रीजाइडिंग आफिसर ने तुरंत पुलिस को इसकी शिकायत दी और गुरमीत कौर को विजयी घोषित कर दिया। पुलिस ने धारा 136 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारी गुरबचन सिंह के बोल
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी गुरबचन सिंह ने बताया कि फिलहाल महिंदर सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई है। तीन वोट चबाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।