ऊना – अमित शर्मा
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के 9 लोगों की पंजाब में जेजो खड्ड पर फ्लड की चपेट में आने से मौत हो गई। रविवार को हुए इस हादसे के बाद सोमवार शाम को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली के देहला गांव 9 लोगों के शव पहुंचे, जहां पर एक शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया, जबकि दो परिवारों के 8 लोगों के शवों का मंगलवार को अंतिम संस्कार होगा।
विदेश से बेटे के ना आने की वजह से सोमवार को संस्कार नहीं हो पाया। वहीं, जेजो खड्ड में बहे जीजा और साली की तलाश जारी है। दो दिन बाद भी अब तक इनके शव बरामद नहीं हो पाए हैं।
जानकारी के अनुसार, रविवार को ऊना जिले के हरोली के देहला के 12 लोग इनोव गाड़ी में शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। इस दौरान होशियारपुर के जेजो में ये इनोवा गाड़ी सहित बह गए। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई औऱ दो लापता है, जबकि एक युवक को बचा लिया गया था।
सोमवार को दिनभर कड़ी मशक्कत के बाद भी देहलां निवासी रामस्वरूप और भटोली निवासी उनकी साली सिन्नो देवी का कुछ पता नहीं चला। बाकी सभी नौ लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद एंबुलेंस से देहलां भेजा गया। इस दौरान हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर भी शोक जताने घर पहुंचे।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि हरोली की सीमा से लगता जेजों क्षेत्र पंजाब में आथा है और यहां पर पुल निर्माण को लेकर पंजाब सरकार से बातचीत करेंगे. यहां पर पुल बनने से हिमाचल के लोगों के आवागमन में आसानी होगी।
उधर, एक शव का तो सोमवार को अंतिम संस्कार कर कर दिया गया, लेकिन बाकी 8 शवों का मंगलवार को संस्कार होगा क्योंकि मृतक का बेटा विदेश से अब तक घर नहीं पहुंचा है।
कैसे हुआ था हादसा
दरसअल, जेजो खड्ड में रविवार को बारिश की वजह से पानी बढ़ गया और यह सड़क पर बहने लगा। इस दौरान इनोवो गाड़ी ने आगे चल रहे लोढर को देखकर पानी को क्रॉस करने की कोशिश की, लेकिन बहाव तेज होने की वजह से गाड़ी बह गई और फिर 9 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाकर एक 22 साल के युवक को बचाया था।