नगरोटा सूरियां – शिव गुलेरिया
पंचायत सचिवों की हड़ताल से आहत नगरोटा सूरियां विकास खण्ड की पंचायतों के प्रधानों ने शुक्रवार को तहसीलदार के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में प्रधानों ने चेताया है कि यदि हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों, सहायक अभियंताओं की एक मात्र मांग पर कोई फैसला नहीं लिया तो पंचायत प्रधान भी इनके साथ हड़ताल पर बैठ जाएंगे।
कथोली पंचायत प्रधान जीएस वेदी ने कहा कि जिला परिषद कैडर अधिकारियों कर्मचारियों की हड़ताल से पंचायतों के सभी कार्य प्रभावित हो गए हैं। निर्माण कार्यों की सीमेंट व सामग्री खराब हो रही है।
उन्होंने कहा कि आजकल बच्चों की स्कूलों व आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों सहित कॉलेज की एडमिशन शुरू हो गई है, तो पंचायत से संबंधित प्रमाणपत्र नहीं मिलने से संस्थानों में बच्चे प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं।
उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि जिला परिषद कैडर अधिकारियों व कर्मचारियों की मांग का शीघ्र हल निकाला जाए।