बकलोह – भूषण गुरुंग
आज ककीरा जरई औऱ ककीरा कस्वा के दोनो पंचायत के प्रतिनिधियों के द्वारा एक छोटा सा कार्यक्रम रखा गया जिसमें में पर्यावरण को बचाने के लिये एक रैली का आयोजन किया गया।
जिसमें राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य मीनू चौपड़ा एवंम स्टाफ और बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
वही पंचायत की और से पर्यावरण के बारे सब से अच्छा स्लोगन लिखने वाले बच्चों को भी स्मानित किया गया। उसके बाद ककीरा स्कूल से लेकर कालूगंज तक एक रैली का आयोजन किया गया।
जिसमे पंचायत प्रतिनिधियों और स्कूल के स्टाफ और बच्चों ने स्लोगन के माध्यम से लोगो को जागरूप किया और जिस का मेन मुद्दा था पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूप करना। पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ। वही स्कूल के प्रधानाचार्य मीनू चौपड़ा ने भी सभी को पर्यावरण के बारे मे जागरूप किया।
वही जरई पंचायत के उप प्रधान संदीप थापा ने स्कूल के बच्चों को कोई भी प्लास्टिक के रैपर आदी मिले तो उनको प्लास्टिक के बोतल मे ठूस ठूस के भर कर किसी भी पंचायत में दे उनके बदले उनको पर बोतल के हिसाब से पैसे दिए जायगे।
बाद में पंचायत इन बोतलों के इकट्ठा कर के बोतलों के बीच गैप में सीमेंट और बजरी भर कर बैंच या दीबार आदि बनाने के काम में लाएगी जो न तो गलेगी और न ही सडेगी उन्होंने लोगो से भी इस मुहिम को सफल बनाने की अपील कि है। ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके।
ये अभियान 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस तक चलाई जायेगी। और लोगो को घर घर जाकर पर्यावरण को बचाने हेतु इस के बारे जागरूप किया जायेगा। वही पंचायत के द्वारा कूड़ा डालने के लिए कूड़ा दान भी दिये गए।
इस मौके में पंचायत प्रतिनिधि सैक्टरी और स्कूल स्टाफ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।