दुराना ,राजेश कुमार
विकास खण्ड नगरोटा सूरियां के अंतर्गत पड़ती पंचायत डोल (दुराना) में बार्ड सदस्य का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से किया गया । पंचायत प्रधान शालू व उपप्रधान साधुराम राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत डोल में बार्ड सदस्य महिंद्र सिंह,संतोष,मीना,इंदिरा,व पूनम को शपथ दिलाई गई है। साथ ही निष्पक्षता के साथ काम करने का आह्वान भी किया गया।उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से पंचायत में अभी बहुत काम करवाना बाकि है।जो जिम्मेदारी सौंपी गई उस पर खरा उतरेंगे तथा लोगों की समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता रहेगी।
--Advertisement--
--Advertisement--
--Advertisement--