*कोटला -बग्गाकुठेड़ टीम*
हिमाचल में जहाँ पंचायती चुनाबों का डंका बज चुके है साथ ही चुनाबों के नामांकन की तिथियां 31दिसम्बर,1,2 जनवरी तक कि तिथियां तय गई है जिसके तहत आज 31 दिसम्बर को *ग्राम पंचायत कोटला* में 13 प्रत्याशियों ने अपने – अपने नामांकन भरे। जिसमें प्रधान पद के लिए सुनीता देवी और रीता देवी, उप प्रधान पद के लिए नवीन डोगरा, मंगल सिंह, रामस्वरूप, राहुल अवस्थी,व लकी और वार्ड पंच के लिए वार्ड नंबर 1 से सुमन वाला, बंदना और वार्ड दो के लिए नीलम कुमारी, स्वर्णा देवी वार्ड 5 के लिए ज्योति देवी वार्ड 7 के लिए ईश्वरदास मैं अपना नामांकन भरा ।
वहीं *ग्राम पंचायत भाली में* प्रधान पद के लिए मीना शर्मा ने उपप्रधान पद के लिए मुंशी राम ने तथा वार्ड पंच के लिए बार्ड 1 से हरनाम सिंह,बार्ड 3 सुरेश कुमार,बार्ड 5 से रंजना देवी,बार्ड 7 से कुलदेव व नसीब सिंह ने नामांकन भर दावेदारी जताई है।
*वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत मनेई* में प्रधान पद के लिए शैली ,मधुबाला, व निशा कुमारी ने नामांकन भर दावेदारी दर्ज की है।साथ ही उपप्रधान पद के लिए वीरेंद्र कुमार राणा व गिरधारी लाल ने भी दावेदारी दर्ज की है। बार्ड मेंबर पद की बात करें तो ग्राम पंचायत मनेई से कुल 9 उम्मीदवारों ने नामांकन भर दावेदारी दर्ज करवाई है।
। *कुठेड़ पंचायत* में प्रधान पद के लिए राजेश शर्मा ने तथा बार्ड सदस्य में बार्ड 1 से अंजना कुमारी व बार्ड 5 से कमल सिंह ने नामांकन भर दावेदारी दर्ज करवाई है
*जांगल पंचायत में* प्रधान पद के लिए मदन राणा,उप- प्रधान रणजोध सिंह,उप-प्रधान योगेश कुमार,बार्ड-6 सुषमा देवी और सीमा, वार्ड-2 निर्मला, बार्ड-1 करनैल सिंह।