हरिपुर- गुलेरिया
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र देहरा की ग्राम पंचायत खैरियां के वार्ड नंबर 2 निवासी हरबंत सिंह के मकान को आधी रात आग की लपटों ने बुरी तरह घेर लिया ।देखते ही देखते कुछ ही क्षणों में सब राख हो गया। जब इस घटना का स्थानीय लोगों को पता चला तो आधी रात को दर्जनों लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गये।
मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान खैरियां रेणु देवी ,उप प्रधान जसवीर गुलेरिया ,समस्त पंचायत सदस्य व स्थानीय ग्रामीण कैप्टन रविंद्र चंबयाल, मास्टर दिलबाग सिंह, रणजीत सिंह व अन्य ग्रामीणों द्वारा मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार की मदद की गई ।
जैसे ही इस घटना की सूचना समाजसेवी व बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा के प्रबंधक डॉ राजेश शर्मा को लगी तो उनके द्वारा पंचायत प्रधान से संपर्क साधकर पीड़ित परिवार के पहुंचे। डॉ राजेश शर्मा द्वारा स्थानीय पंचायत उपप्रधान जसवीर गुलेरिया के हाथों ₹51000 की आर्थिक मदद दी गई।
वहीं डॉ अजय शर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवार का जब तक घर का स्थाई रूप से निर्माण नहीं हो जाता तब तक चाहे तो कांगड़ा में मेरे पास रह सकते हैं। नेक नियत और मजबूत इरादों भरे इस व्यक्ति ने मानवता और समाज सेवा का एक और बड़ा पड़ाव पूरा करते हुए एक नया मील पत्थर स्थापित कर दिया।
मानवता की इस मिसाल को देखते हुए समस्त ग्राम पंचायत द्वारा डॉ राजेश शर्मा का तहदिल से धन्यवाद किया गया और भविष्य में डॉ राजेश शर्मा की खुशहाली और सफलता की भी कामना की गई।
वही आगजनी की इस घटना का नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह कानूनगो व पटवारी द्वारा मौके का निरीक्षण कर लिया गया है। पंचायत और ग्रामीणों के सहयोग से फिलहाल पीड़ित परिवार का पड़ोस के एक घर में रहने का बंदोबस्त कर दिया गया है।
ऐसे में स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन से अनुरोध रहेगा कि पीड़ित परिवार को अति शीघ्र हर संभव सहायता मुहैया करवाई जाए।