न स्कूल, न खेल का मैदान, खेतों में की प्रैक्टिस, बेटियां जीत लाई वॉलीबॉल की ट्रॉफी
मंडी – अजय सूर्या
न स्कूल और न ही खेल का मैदान। खेतों में प्रैक्टिस की और अब वॉलीबॉल की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। यह कर दिखाया है सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवरी की होनहार छात्राओं ने।
जानकारी के अनुसार 2 से 5 सितंबर तक पनारसा में आयोजित अंडर-19 गर्ल्स टूर्नामेंट में देवरी स्कूल की छात्राओं ने भी भाग लिया। यहां की छात्राओं ने कबड्डी, वॉलीबॉल और बैडमिंटन में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए।
वॉलीबॉल में पनारसा स्कूल की टीम को धूल चटाते हुए फाईनल के खिताब को अपने नाम कर लिया। छात्राओं की इस कामयाबी से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
स्कूल प्रवक्ता नरेंद्र ठाकुर के बोल
स्कूल के प्रवक्ता नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि सुविधाओं के अभाव में छात्राओं ने जो प्रदर्शन किया है वो तारीफ के काबिल है।
समाजसेवी गोपाल ठाकुर के बोल
वहीं, समाजसेवी गोपाल ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सभी छात्राओं, स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों को बधाई दी है। इसके साथ ही इन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि देवरी स्कूल के नए भवन और खेल मैदान को जल्द से जल्द बनाया जाए ताकि यहां की प्रतिभाओं को सही ढंग से निखरने का मौका मिल सके।
बता दें कि वर्ष 2023 में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के कारण सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवरी का भवन ढह गया था। अब यह स्कूल यहां एक नीति भवन में चल रहा है। बच्चों के पास सुविधाओं की कमी है। खेलने के लिए कोई मैदान नहीं है लेकिन फिर भी बच्चे लोगों के खाली पड़े खेतों में प्रैक्टिस करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार को स्कूल भवन का निर्माण जल्द से जल्द करवाना चाहिए।