मंडी – अजय सूर्या
पति की मौत के बाद खाली हुई सीट पर पत्नी की जीत मिसाल बन गई। चुनाव का नतीजा, मंडी के बालीचौकी उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत थाटा से जुड़ा है। यहां उपप्रधान पद के लिए जनता की उम्मीदवार कौशल्या देवी ने बगैर प्रचार पंचायत चुनावों में जीत हासिल की है।
दरअसल, कौशल्या देवी के पति दीपक कुमार का कुछ महीने पहले आकस्मिक निधन हो गया था। इस कारण उप प्रधान का पद रिक्त हो गया था। इसके बाद जनता ने स्वर्गीय दीपक कुमार की पत्नी कौशल्या देवी को इसी पद पर चुनने का मन बना लिया।
बता दे कि कौशल्या देवी चुनाव लड़ने के मूड़ में नहीं थी, लेकिन जनता के दबाव के चलते नामांकन भरना पड़ा। बताया जा रहा है कि स्वर्गीय दीपक कुमार जनता के दिलों पर अपने काम की कुछ ऐसी अमिट छाप छोड़ गए थे कि लोग उनकी धर्मपत्नी को अब उनके स्थान पर देखना चाहते थे।
इसी कारण कौशल्या देवी से नामांकन भरवाया गया। कौशल्या के सामने तीन पुरुष उम्मीदवार मैदान में थे। चुनाव प्रचार के दौरान कौशल्या वोट मांगने नहीं गई और अपने घरेलू कार्यों में ही व्यस्त रही। रविवार को वोटिंग में जनता ने अपना जनमत सुना दिया।
घर पर अपने कार्यों में व्यस्त कौशल्या को जनता से ही पता चला कि उनकी जीत हो चुकी है। इसके बाद वह मतगणना केंद्र पहुंची और अपना प्रमाण पत्र हासिल किया। कौशल्या देवी को बिना प्रचार से ही 357 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी खेम राज को 193, कृष्ण को 158 और खेमराज को 17 मत पड़े।
नवनिर्वाचित उपप्रधान कौशल्या देवी के बोल
वहीं, नवनिर्वाचित उपप्रधान कौशल्या देवी ने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी, लेकिन लोगों की भावनाओं को ठेस न पहुंचे, इसीलिए चुनाव लड़ा है। उन्होंने कहा कि वह अपने पति के बताए मार्ग पर ही जनता की सेवा करने का प्रयास करेंगी।