शाहपुर – कोहली
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में शाहपुर न्यू ईरा स्कूल ऑफ साइंस छतड़ी के पांच विद्यार्थियों ने प्रदेश में टॉप 10 में जगह बनाई।
- जिसमें एंजल धीमान, वंशिका अवस्थी ने 692 अंक लेकर प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया। एंजल भविष्य में सर्जन बनकर देश की सेवा करना चाहती है एंजल के पिता दुकानदार तथा माता अध्यापिका है।
- वंशिका अवस्थी ने 692 अंक लेकर प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया। वंशिका अवस्थी के पिता विजय अवस्थी दुकानदार तथा माता अलक्षा एक कुशल गृहणी है। वंशिका अवस्थी भविष्य में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती है।
- इशिता ने 690 अंक लेकर प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया। इशिता भविष्य में पायलट बनना चाहती है। इशिता के पिता ड्राइवर तथा माता आंगनवाड़ी वर्कर है।
- युवांशी तथा यादिका चंदेल ने 687 अंक लेकर दसवां स्थान हासिल किया। युवांशी के पिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर और माता ग्रहणी है।
- यादिका के पिता इलेक्ट्रीशियन तथा माता गृहणी है। भविष्य में हृदय रोग विशेषज्ञ बनाकर अपनी सेवाएं देगी, यादिका डॉक्टर बनकर सेवाएं देगी।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष कंचन सिंह भडवाल, प्रधानाचार्य सचिन पगरोत्रा ने स्कूल अध्यापकों व बच्चों और उनके माता-पिता को बधाई दी।