नूरपुर में बनने वाले बहुउद्देश्यीय इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो गया है जिससे यहां युवाओं के लिए चिरलंबित स्टेडियम बनने का सपना पूरा होगा।
नूरपुर, देवांश राजपूत
नूरपुर के चौगान में प्रस्तावित इस बहुउद्देश्यीय स्टेडियम में वॉलीवाल,फुटवाल,बैडमिंटन, टेनिस,हाई जंप,लांग जंप,कुश्ती कबडडी आदि खेलों सहित करीब 400 मीटर एथलेटिक ट्रैक भी बनेगा। जिससे युवा खिलाड़ी यहां कड़ी मेहनत कर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय सत्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपना ,अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम ऊंचा कर सकते है।
इस बहुउद्देश्यीय खेल स्टेडियम का शिलान्यास वन युवा सेवाएं एंव खेल मंत्री राकेश पठानिया ने 30 अक्टूबर 2020 को किया था और अब नूरपुर के चौगान में प्रस्तावित इस बहुउद्देश्यीय इंडोर खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और इसके निर्माण के लिए जेसीबी मशीन द्वारा नींव निर्माण के लिए खुदाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक यहां फेवरीकेटिड इंडोर स्टेडियम बनेगा जिसका निर्माण जल्द होता है और इसके साथ ही यहां लगभग 400 मीटर का एथलेटिक्स ट्रैक बनेगा यहां खिलाड़ी दौड़ आदि के साथ-साथ एथलेटिक्स की अन्य खेलों की प्रैक्टिस व मुकाबले कर सकते है।
इस बारे वन,युवा सेवाएं एंव खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बताया कि नूरपुर में बनने वाले इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है और इसे दिसंबर तक पूरा किया जाने का प्रयास किया जाएगा।