नूरपुर का अटल इंडोर स्टेडियम प्रदेश का पहला इंडोर ग्राउंड जहां बास्केट बॉल की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन- राकेश पठानिया

--Advertisement--

बहुत जल्द प्रदेश मे इसी तर्ज पर बनेगें नए इंडोर स्टेडियम, अगले वर्ष नूरपुर विधानसभा से मुकाबले में होगी बास्केटबाल टीम–पठानिया, लड़कियों के फाइनल मुकाबले में सिरमौर जबकि पुरुषों में ज़िला, ऊना की टीम बनी 43वीं सीनियर स्टेट बास्केटबॉल की चैंपियन। लड़कियों में डीएवी कांगड़ा तथा पुरुषों में मंडी की टीम बनी उपविजेता। वन मंत्री ने विजेताओं को किया सम्मानित।

नूरपुर – देवांश राजपूत

रविवार को अटल इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुई 43वीं सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबलों में लड़कियों के वर्ग में सिरमौर ज़िला की टीम विजेता जबकि डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा की टीम उपविजेता रही। पुरुषों के मुकाबले में

ऊना ज़िला पहले जबकि मंडी की टीम दूसरे स्थान पर रही। गौरतलब है कि चार दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में 12 जिलों की 25 टीमों के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष मुनीष शर्मा, उपाध्यक्ष डीएस ठाकुर तथा सचिव अजय सूद, एसडीएम अनिल भारद्वाज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

खेल मंत्री ने कहा कि मुकाबले में जो टीम जीत जाती है उसे आगे बढ़ने का मौका मिलता है जबकि हारने वाली टीम को भविष्य में अपनी कमियों को सुधारने के साथ कड़ी मेहनत करने की सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ी आने वाले समय में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से प्रधानमंत्री के “खेलों इंडिया” के सपने को पूरा करने में कोई कमी नहीं रखेंगे।

वन मंत्री ने विजेता एवम उपविजेता टीमों तथा खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। इससे पहले, प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष मुनीष शर्मा ने वन मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने जहां इंडोर स्टेडियम में इस आयोजन के लिए उनका धन्यवाद किया वहीं इस भव्य स्टेडियम के निर्माण के लिए उनके प्रयासों की सराहना की।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा (शिवू), उपाध्यक्ष रजनी महाजन, प्रदेश भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया, भाजपा नेता अंशुल कोरला, जिला खेल अधिकारी बिलासपुर रवि शंकर, ज़िला खेल अधिकारी कांगड़ा नरेश गुलेरिया के अतिरिक्त प्रदेश बास्केटबॉल के वरिष्ठ पदाधिकारी, सुशील जेसी कटोच सहित बास्केटबॉल संघ के अन्य पदाधिकारी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...