नूंह में साइबर अपराधियों ने लोगों से की 100 करोड़ रुपए की ठगी, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

--Advertisement--

व्यूरो रिपोर्ट

हरियाणा पुलिस ने नूंह जिले में साइबर जालसाजों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद अब तक 100 करोड़ रुपए की ठगी का खुलासा किया है। नूंह पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने यह जानकारी बुधवार पत्रकार वार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि 27/28 अप्रैल की मध्यरात्रि को 5000 पुलिसकर्मियों की 102 टीमों ने जिले के 14 गांवों में एक साथ छापेमारी की थी। इस दौरान करीब 125 संदिग्ध हैकर्स को हिरासत में लिया गया था।

इनमें से 66 आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। सभी को अदालत में पेश कर 7 से 11 दिन की रिमांड पर लिया गया।

साइबर ठगों ने अब तक 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 100 करोड़ से अधिक ठगी की है। उनके खिलाफ देशभर में पहले से ही 1346 प्राथमिकी दर्ज हैं।

पुलिस ने ठगों से 166 फर्जी आधार कार्ड, पांच पैन कार्ड, 128 एटीएम कार्ड, 66 मोबाइल फोन, 99 सिम, पांच पीओएस मशीन, तीन लैपटॉप बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि जांच में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के 219 खातों और 140 यूपीआई खातों के बारे में भी जानकारी सामने आई, जिनका इस्तेमाल साइबर धोखाधड़ी के लिए किया जा रहा था।

इसके अलावा, 347 सिम कार्ड का भी पता चला है, जिनका उपयोग आरोपी साइबर ठगी के लिए कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 250 वांछित साइबर अपराधियों की भी पहचान की गई है, जिनमें से 20 राजस्थान, 19 उत्तर प्रदेश और 211 हरियाणा के हैं। इनकी उम्र 18-35 की है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

चलती कार में अचानक लगी आग, अंदर बैठे थे चार सवार

चलती कार में अचानक लगी आग, अंदर बैठे थे...

हिमाचल 12वी रिजल्ट : छात्राओं से ज्यादा फेल हुए छात्र

44 हजार लडक़ों में से नौ हजार, 42 हजार...

ISRO का PSLV-C61/EOS-09 मिशन रह गया अधूरा, तीसरा चरण पार नहीं कर पाया रॉकेट

हिमखबर डेस्क पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-09 को ले जाने वाला...