लंज, निजी संवाददाता
लंज के साथ लगती पंचायत वौहडक्वालू व तरखानकड में लोक संपर्क विभाग वागसू कला मंच धर्मशाला के कलाकारों द्वारा नुक्कड नाटक व गीतों के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं व कोविन – 19 के वारे में जागरूक किया गया.
इस मौके पर कलामंच प्रभारी प्पशोतम लाल ने वताया कि सरकार द्वारा अनुसुचित जाती के बहुल क्षेत्रों में लोगों को सरकार द्वारा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के वारे में भी कलामंच द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
सरकार व कलामंच के उस कार्यक्रम की लोग भी प्रशंसा कर रहे है इस मौके पर हरनाम सिंह,राहुल भारद्वाज, राजू मेहरा,पम्मी ठाकुर,अंजनी व्यास,सोनाली,होप्पी, सन्नी और विशाल सहित समस्त कलामंच के सदस्य मौजूद रहे.