रिवालसर – अजय सूर्या
रिवालसर के नीरज ने आल इंडिया स्तर पे आयोजित आईबीपीएस परीक्षा में 50 वा रैंक हासिल कर रिवालसर का नाम रोशन किया। नीरज पुत्र कश्मीर राव, नगर पंचायत रिवालसर के बार्ड न 3 में रहते है।
नीरज की इस उपलब्धि के बाद उनकी तैनाती पंजाब नेशनल बैंक में बतौर विशेषज्ञ अधिकारी मार्केटिंग प्रबन्धक के तौर पर हुई है। नीरज ने एमवीए की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की है।
नीरज के पिता शिक्षा विभाग से वीपीओ के पद से सेवानिवृत्त हुए है। इनके पुस्तैनी घर सरकाघाट के थौना गेहरा में है। मगर कुछ सालों से उन्होंने नगर पंचायत रिवालसर में घर बना लिया है। नीरज के पिता कश्मीर राव नगर पंचायत रिवालसर में उपाध्यक्ष के पद पर काबिज है।
माता रूमा देवी डाक विभाग में डाक पाल के पद पर तैनात है। नीरज की पत्नी कविता अटल विहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में कार्यरत है। नीरज की इस कामयाबी पर उनके परिजनों व रिस्तेदारो ने नीरज की उपलब्धि पर बधाई दी है।
नीरज की इस कामयाबी पर नीरज ने रिवालसर का नाम रोशन किया है। नीरज ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता व अपने गुरुजनो को दिया है।