कोटला – स्वयम
नियांगल के भटोली गांव की मन्नत ने गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलदा दसवीं की परीक्षा में 91% मार्क्स लिए हैं। तथा गणित विषय मे 100 अंक लिए हैं। जिससे पंचायत वह स्कूल में खुशी का माहौल है।
मन्नत ने अपनी इस सफलता के लिए अपने गुरुजनों ब माता-पिता का धन्यवाद किया। मन्नत ने बोला कि वह दिन-रात करके पढ़ाई करती थी। जिसका परिणाम मुझे आज मिल गया है। मेरी इस कड़ी परीक्षा के पीछे मेरे गुरुजन व माता-पिता हर समय साथ देते रहते थे।
बता दे कि मन्नत के पिता भटोली गांव में दुकानदार हैं और माता सोनू देवी ग्रहणी है। पंचायत के उप प्रधान ठाकुर संदीप सिंह समकड़िया ने मन्नत को भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी।