निजी ट्रस्ट की ओर से बगढार में निशुल्क छात्रवृत्ति योजना आरंभ

--Advertisement--

विधानसभा अध्यक्ष ने 13 मेधावी छात्राओं को बांटी छात्रवृत्ति की राशि, शिक्षा में गुणात्मक सुधार राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकता – कुलदीप सिंह पठानिया 

चम्बा – भूषण गुरुंग

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगढार में आधुनिक नवदुर्गा एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से एक स्कॉलरशिप स्कीम आरंभ की गई, जिसका शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने किया। समारोह में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय बगढार, बाथरी, डलहौजी , तथा बनीखेत की 10 +1, व 10 +2 की छात्राओं को एक हजार रूपये प्रतिमाह की दर से बाहरवीं की पढाई पूरी होने तक छात्रवृति शुरू की गई तथा उन्हें पहली मासिक किशत दी गई।

इस अवसर पर विद्यार्थियों,अभिभावकों व क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विद्यार्थियों को अनुशासित जीवन अपनाते हुए कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि  स्थाई सफलता व्यक्ति को केवल निरंतर परिश्रम से ही हासिल हो सकती है इसलिए युवा पीढ़ी को जीवन में परिश्रम के साथ निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए तभी मनवांछित लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सफलता के सफर में कई बार असफलता की चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है बावजूद इसके हमें लक्ष्य से भ्रमित हुए बिना निरंतर परिश्रम के साथ प्रयासरत रहना चाहिए। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार तथा ढांचागत विकास के लिए अनेक सार्थक कदम उठा रही है तथा गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा में समान अवसर प्रदान करने के लिए हर संभव मदद मुहैया करवा रही है।

उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में जहां हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में देश में 21 वें स्थान पर था वहीं वर्तमान सरकार द्वारा किए गए सराहनीय प्रयासों के बदौलत आज हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में देश भर में 5 वें स्थान पर है जो कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सराहनीय प्रयासों को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भविष्य में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों को कलस्टर स्तर पर खोलने के लिए प्रयासरत है जिसके तहत भटियात विधानसभा क्षेत्र में सात स्थानों पर राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोले जाएंगे जिसमें बगढार का भी शामिल है।

कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि राज्य सरकार बेरोजगारी की चुनौती से निपटने के लिए कौशल युक्त शिक्षा को बढ़ावा दे रही है ताकि निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त करने के अलावा स्वरोजगार को अपनाते हुए राज्य के युवाओं को  आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

उन्होंने जानकारी दी कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में एक स्किल यूनिवर्सिटी खोली जायेगी ताकि बड़ी संख्या में प्रदेश के युवाओं में तकनीकी व व्यवसायिक कौशल विकसित किया जा सके। विधानसभा अध्यक्ष ने विधार्थियों का आह्वान किया कि वे जीवन में कभी भी नशा न करने का संकल्प ले तथा इसके बारे में अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन द्वारा नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने  कहा कि प्रदेश सरकार ने नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने स्थानीय विद्यालय को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रोत्साहन के लिए अपनी ओर से 31000 रुपए की राशि देने की घोषणा की।

इससे पूर्व आधुनिक नवदुर्गा एजुकेशन ट्रस्ट के संस्थापक प्रशांत कौल ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया तथा समारोह में समय देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। प्रशांत कौल ने निशुल्क छात्रवृति योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि निशुल्क छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली गरीब मेधावी छात्राओं  को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि आर्थिक समस्या इन छात्राओं की पढ़ाई के लिए बाधा न बने।

इसके अलावा भविष्य में ऐसे विधार्थियों के लिए प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए कोंचिग सुविधा तथा कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिए भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। समारोह में स्थानीय विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि सहित आए हुए अन्य प्रमुख मैहमानों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा ने भी अपने विचार रखे।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश वन निगम के निदेशक कृष्ण चन्द चेला, बीडीसी के पूर्व अध्यक्ष सुरेश रार्मा, एसडीएम डलहौज़ी अनिल भारद्वाज, उपनिदेशक उच्च शिक्षा भाग सिंह, अधीक्षण अभियँता लोनिवि दिवाकर सिंह पठानिया, विधुत विभाग राजीव ठाकुर, डीएफओ डलहौज़ी रजनीश महाजन, आधुनिक नवदुर्गा एजुकेशन ट्रस्ट के संस्थापक प्रशांत किशोर, स्थानीय विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य अनुपम रार्मा, स्कूल प्रबंधन समीति के अधयक्ष शिव चरण के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...