नाहन में वन मंत्री राकेश पठानिया ने मेडिकल कालेज व संजीवनी अस्‍पताल के अधिकारी किए सम्‍मानित

--Advertisement--

सिरमौर- नरेश कुमार राधे

73वें गणतंत्र दिवस पर सिरमौर जिले के नाहन में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने ऐतिहासिक चौगान मैदान में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। वन मंत्री ने जिला में आयुष्मान भारत योजना के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नाहन मेडिकल कालेज व संजीवनी विजन अस्पताल पांवटा साहिब के अधिकारियों को सम्मानित किया।

इसके अतिरिक्त रेडक्रास सोसायटी के वाहन चालक राम सिंह को 11 हजार रुपये नकद पुरस्कार के रूप में दिए। उन्होंने जिला में वन विभाग में कार्यरत आठ वन रक्षकों को भी सम्मानित किया। इनमें अंजु, नायब सिंह, विशाल कुमार, टेक चंद, विनीत कुमार, राजेश कुमार, इंतजार अली और विनोद कुमार शामिल हैं।

वन मंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला सिरमौर में कोरोना काल के दौरान चार आक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए, जिनमें से दो आक्सीजन प्लांट मेडिकल कालेज नाहन, एक सिविल अस्पताल सराहां में व एक सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में स्थापित किए गए हैं।

जिनकी कुल क्षमता 1900 एलपीएम है। जो कि भविष्य में इन अस्पतालों में आक्सीजन की कमी को पूरा करेंगे। पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों को तीन प्रतिशत अतिरिक्त डीए का एलान कर उन्हें भी उच्च अधिकारियों को मिले 31 प्रतिशत डीए के समकक्ष लाया है। नया पे कमीशन लागू होने के बाद विसंगतियों से नाराज कर्मचारियों को भी मुख्यमंत्री ने तीसरा विकल्प देने का ऐलान किया है।

वन मंत्री ने कहा कि राज्य के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए 60 यूनिट तक मुफ्त बिजली और किसानों को राहत देने का भी एलान किया है। जो उपभोक्ता मात्र 60 यूनिट बिजली प्रतिमाह उपयोग करते हैं उन्हें अब बिजली का कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसके साथ ही जो उपभोक्ता 125 यूनिट बिजली उपयोग करते हैं, उन्हें अब एक रुपये 90 पैसे की जगह केवल एक रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा। राज्य के किसानों के लिए प्रति यूनिट 50 पैसे की दर को घटाकर अब 30 पैसे प्रति यूनिट किया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...