सिरमौर- नरेश कुमार राधे
नाहन शहर के विला राऊंड में पेड़ों के शहर के विला राऊंड में पेड़ों के अंधाधुंध कटान पर प्रशासन ने भी तल्खी दिखाई है। एसी टू डीसी डाॅ. प्रियंका चंद्रा ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से पांच दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है।
सहायक आयुक्त ने शुक्रवार को जारी पत्र में नाहन गौरव विकास संस्था के अध्यक्ष सुधीर कांत रमौल के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि मौजा शिवपुरी में अवैध कटान किया गया। उस भूमि पर प्लाॅटिंग की गई। नगर परिषद ने नक्शे पारित कर दिए। बता दें कि रमौल द्वारा 8 फरवरी को इस पूरे मामले की जानकारी उपायुक्त को भी भेजी गई थी।
उधर, डीएफओ नाहन को भी उचित कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए पांच दिन के भीतर रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। पत्र की प्रतिलिपि वन अरण्यपाल के अलावा एसडीएम को भी भेजी गई है। इस मामले में ये भी आरोप लगा था कि अंधाधुंध कटान के बावजूद भी राजस्व विभाग द्वारा भूखंड से जुड़े रिकाॅर्ड को जारी किया जा रहा है।
उधर, नाहन गौरव विकास संस्था के अध्यक्ष सुधीर कांत रमौल ने कहा कि वो इस बात को लेकर हैरान हैं कि धरातल पर इतने गंभीर मामले को लेकर कोई कड़ा कदम नहीं उठाया जा रहा हैै।