नाहन के मिश्रवाला में गंगा-जमुनी तहजीब की ‘अर्थी’ ! हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की अनोखी मिसाल

--Advertisement--

सिरमौर – नरेश कुमार राधे

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जनपद के मिश्रवाला गांव से आई एक छोटी-सी वीडियो क्लिप ने  हर संवेदनशील हृदय को प्रेम और सौहार्द के रंगों से सराबोर कर दिया है। यह सिर्फ़ एक अंतिम संस्कार की तैयारी नहीं, बल्कि उस भारतीयता की आत्मा का जीवित प्रमाण है, जिसे नफरत की आँधियाँ भी हिला नहीं पाईं।

सैकड़ों मुस्लिम परिवारों के बीच रहने वाली हिंदू महिला ऊषा देवी के निधन के बाद, जब उनकी अंतिम यात्रा की तैयारी शुरू हुई, तो वहाँ की तस्वीर मन को भावुक कर गई। वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि गांव के मुस्लिम समुदाय के लोग, पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ, हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार बाँस और रस्सी से अर्थी तैयार कर रहे हैं। मालगीर, असलम और हनीफ जैसे नाम आज सिर्फ़ व्यक्ति नहीं, बल्कि उस पवित्र परंपरा के प्रतीक बन गए हैं, जिसने सदियों से सिरमौर की धरती को सींचा है।

अद्भुत संयोग, अद्भुत इतिहास:

सिरमौर के इतिहास में मुस्लिम कारीगरों द्वारा नाहन में सदियों से पटाख़े  बनाना या दशहरा पर रावण और मेघनाद के पुतले बनाना एक आम बात रही है, जो यहाँ की समावेशी संस्कृति को दर्शाता है। मगर, जब किसी हिंदू महिला की अंतिम यात्रा के लिए अर्थी का निर्माण मुस्लिम भाई कर रहे हों, तो यह दृश्य अत्यंत दुर्लभ (Rare) और असाधारण हो जाता है।

यह मार्मिक दृश्य उस ऐतिहासिक संकल्प को दोहराता है, जब देश विभाजन की पीड़ा से गुज़र रहा था। सिरमौर रियासत के तत्कालीन हिंदू राजा ने अपने मुस्लिम नागरिकों को पलायन न करने का आग्रह किया था और उनकी जान-माल की हिफाज़त की गारंटी ली थी।

नतीजा यह हुआ कि रियासत से इक्का दुक्का मुस्लिम परिवार विस्थापित हुए थे। आज, मालगीर, असलम और हनीफ का यह निस्वार्थ कार्य उसी शाही वादे और ऐतिहासिक भरोसे की एक भावनात्मक प्रतिध्वनि है। इसने यह साबित कर दिया है कि देश में नफरत का जहर घोलने की कोशिशें करने वाले लाख हथकंडे अपना लें, लेकिन गाँवों और कस्बों के आम जनमानस के दिलों में बसा भाईचारा और सौहार्द आज भी मजबूत है।

ऊषा देवी की यह अंतिम यात्रा हमेशा याद रखी जाएगी, उस प्रेम के रूप में, जो धर्म और जाति की दीवारों से बहुत ऊपर है। दिल से सलाम उन सभी भाइयों को, जिन्होंने अपनी कर्मठता से इंसानियत को सर्वोच्च स्थान दिया। जय हिंद!

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सेवानिवृत्ति के अगले माह इन्क्रीमेंट देय तो पेंशन में मिल जाएगा लाभ, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मियों को सेवानिवृत्ति के...

हिमाचल में 100 साल की दुर्गी देवी ने आज तक नहीं खाई दवा, बताया क्या है हेल्दी लाइफ का राज

100 वर्षीय महिला का दवा-मुक्त जीवन, प्राकृतिक जीवनशैली और...

हिमाचल में इस दिन होगी कैबिनेट की बैठक, इन फैसलों पर लगेगी मुहर!

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 25 अक्टूबर को...