सोलन – रजनीश ठाकुर
पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा पंजैहरा गुरुद्वारा के नजदीक से गाड़ी न0 HP-30-4312 की तालाशी ली गई तो दौराने तालाशी कुल 5.22 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
आरोपी गाड़ी चालक की पहचान मुकुल ठाकुर पुत्र राजू राम निवासी गांव मलोखर डाकघर छकोह तहसील सदर थाना बरमाणा जिला बिलासपुर व उसके साथी की पहचान जीवन कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी गाँव गिलौड़ थाना बरमाणा तहसील सदर जिला बिलासपुर हि0प्र0 के तौर पर हुई है।
जिन पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना नालागढ़ में एनडीपीएस अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगामी कार्यवाही की जा रही है ।
वही दूसरे मामले में पुलिस थाना बरोटीवाला के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा बलयाणा गाँव के पास आरोपी मॉन्टी निवासी रामपुर, उत्तर प्रदेश के कब्जे से तालाशी के दौरान 12 बोतल अंग्रेजी शराब और 96 अध्धे व 50 पव्वे देसी शराब के बरामद किए गए।
जिस पर पुलिस थाना बरोटीवाला में आबकारी अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया है। आगामी कार्यवाही जारी है।
एक अन्य मामले में नालागढ़ में सत्य देव, सहायक खनिज निरिक्षक, नालागढ़ की शिकायत पर हरविन्द्र सिहं उर्फ कांजी, सतवीर सिहं उर्फ सत्तु दोनों पुत्र तेजा सिहं गांव सरसा नंगल जिला रोपड़ पंजाब के खिलाफ पुलिस थाना नालागढ़ में माईनिंग एक्ट अधिनियम की धारा 21 व 379, 186, 34 भारतीय दण्ड संहिता के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त दोनों आरोपियों ने खनन विभाग की टीम का रास्ता रोक कर उनके सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाई तथा खनन में शामिल जेसीबी व टीप्पर के भागने में भी मद्द की। आरोपियों के खिलाफ उपरोक्त अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।