सिहुंता – अनिल संबियाल
प्रदेश सरकार ने भले ही चुवाड़ी को सब डिपो की सौगात दी है, मगर ग्रामीणों को पूरी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। मात्र तीन ही लंबी दूरी के रूटों पर लोगों को बस सेवा मिल रही है। आठ बजे के बाद कोई भी बस की सुविधा नहीं है।
लोगों का कहना है कि चंबा से आने वाली बसों पर ही क्षेत्र की अधिकतर जनता निर्भर कर रही है। पर्याप्त स्टाफ नहीं होने से लोगों को सब डिपो की तर्ज पर सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
क्षेत्र के लोगों की मांग पर चुवाड़ी को सब डिपो की तोहफा तत्कालीन सरकार ने वर्ष 2002 में दिया था। इससे ग्रामीण खुश थे। आज 21 साल का समय बीतने के बाद भी पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
ग्रामीणों में राकेश कुमार, अमित कुमार, विशाल कुमार, सुरेंद्र सिंह, राज कुमार और अमन कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से पर्याप्त बस रूट शुरू नहीं किए गए हैं। चुवाड़ी से दिल्ली के लिए कोई बस नहीं है। बद्दी के लिए भी बस नहीं है। ऐसे में उन्हें नूरपुर या चंबा से बस लेनी पड़ती है। ग्रामीणों ने आरएम चंबा से मांग की है कि क्षेत्र में लंबी दूरी के बस रूटों की संख्या बढ़ाई जाए।
आरएम चंबा शुगल सिंह के बोल
आरएम चंबा शुगल सिंह ने कहा कि लंबी दूरी के रूटों पर बस सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए ग्रामीणों से भी परामर्श लिया जाएगा।