नगरोटा सूरियां,मनु पॉल
पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां के तहत ग्राम पंचायत वनतुंगली में मोहित (15) की बल्ले (बैट) से पीटने से मौत का मामला सामने आया है। डीएसपी ज्वाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि ई-मेल के जरिए वनतुंगली निवासी बलवीर सिंह ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया है कि 30 मार्च की शाम को उसका बेटा मोहित व गांव का तनुज क्रिकेट खेल कर वापस आ रहे थे तो किसी बात को लेकर आपस में उलझ पड़े।
इस पर तनुज ने बैट से मोहित के सिर पर वार कर दिया जिससे वह बेहोश हो गया। उक्त युवक मोहित को पीटता रहा और फिर वहां से फरार हो गया। इसके बाद मोहित को घायलावस्था में नगरोटा सूरियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उसे रैफर कर डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा भेज दिया गया।
बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रैफर कर दिया। बुधवार को पीजीआई में कुछ घंटे बिताने के बाद उसकी मौत हो गई। वीरवार को पोस्टमार्टम के उपरांत उसका शव घर लाया गया।
मृतक की बुआ ने पुलिस व टांडा अस्पताल प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि जब उनके चाचा एफ आईआर की कॉपी लेने पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां गए तो वहां तैनात पुलिस कर्मी ने बदसलूकी की, साथ ही टांडा अस्पताल में समय पर एम्बुलैंस नहीं मिल पाई।
अगर पुलिस का साथ मिलता और समय पर एम्बुलैंस उपलब्ध हो जाती तो शायद बच्चे की जान बच जाती। उन्होंने बताया कि जब तक उक्त पुलिस कर्मी को निलंबित नहीं किया जाता है तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है और जो भी सच्चाई सामने आएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आईपीसी.की धारा 304 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।