नागिन रेहलू बसनूर कूहल पर बड़े पत्थर गिरने से नुकसान, एक सप्ताह के पश्चात शुरू होगा कूहल का कार्य।
शाहपुर – कोहली
भारी बरसात के चलते उपमंडल शाहपुर की नागिन रेहलू बसनूर कूहल पर बड़े पत्थर गिरने से कूहल को नुकसान हुआ है।
कूहल के कोहली करनैल सिंह चौहान के बोल
कूहल के कोहली करनैल सिंह चौहान ने बताया कि बड़े पत्थरों को तुड़वा दिया गया है। वहीं साथ ही कूहल में अधिक मलवा भरा है जिसको निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के बाद कूहल की मुरमत का कार्य शुरू किया जाएगा।
करनैल सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि अभी कूहल में पानी चढ़ाने ले जाने की कोशिश नही करें ताकि कूहल को ओर नुकसान नही हो। उन्होंने लोगों को सूचित करते हुए सहयोग के लिए धन्यवाद किया है।