नूरपुर – स्वर्ण राणा
नूरपुर के प्रसिद्ध नागनी माता मंदिर परिसर में 8 दुकानों को आग के हवाले करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और फोरेंसिक सबूतों के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदार गिरधारी लाल ने शिकायत दर्ज कराई कि रविवार देर रात लगभग 11:45 बजे उन्हें मंदिर परिसर में आग लगने की सूचना मिली।
जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि 8 दुकानें जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी थीं। दुकानदार ने अपनी शिकायत में बताया कि जब मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो एक व्यक्ति को रात में मंदिर से माचिस उठाते हुए देखा गया।
वहीं, जली हुई दुकानों के पास से भी वही जली हुई माचिस बरामद हुई, जिसे फोरैंसिक टीम ने जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है। इसी फुटेज के आधार पर आरोपी की शिनाख्त की गई।
किराए पर चाहता था दुकानें, न मिलने पर दी थी आग लगाने की धमकी
पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि आरोपी मनोज कुमार उन पर दुकानें उसे किराए पर देने का दबाव बना रहा था। उसने दुकानदारों को धमकी दी थी कि अगर दुकानें उसे किराए पर नहीं दी गईं, तो वह उन्हें आग लगा देगा।
कोर्ट ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
थाना प्रभारी सुरिंदर धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुकानदारों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार को सोमवार रात करीब 10:30 बजे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 436 (आगजनी) के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है ताकि मामले में आगे की पूछताछ की जा सके।

