लंज – निजी संवाददाता
लंज में महाविधालय को खुले 8 वर्ष हो गए हैं लेकिन अभी तक ना तो रिक्त पड़े प्राध्यापकों के पदों की पूर्ति की गई है ना ही साइंस की कक्षायें शुरू की गई हैं , जिससे छात्रों को पढ़ाई में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
पिछले काफी वर्षों से पद रिक्त हैं। जिनकी पूर्ति की ओर सरकार के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जिससे छात्रों के बीच काफी रोष उत्पन हो चुका है।
छात्र प्रफुल पाठक , पुलकित , अंशुल , नीतीश , अभय, अभिषेक, बबिता, सिया ओर अन्य छात्रों का कहना है की अगर इसी सत्र से रिक्त पदों की पूर्ति , साइंस की कक्षायें ओर नया भवन छात्रों को नही दिया जाता है तो विद्यार्थी मजबूरन दूसरे नजदीकी कॉलेजों का रुख करेंगे ।
वहीं एनएसयूआई संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य के माध्यम से एक ज्ञापन पत्र सौंपा है। जिसमें इस बात की पुष्टि की गई है यदि इन सभी समस्याओं का समाधान सत्र शुरू होने से पहले नही किया जाता है तो विद्यार्थियों को भूख हड़ताल जैसे कदम उठाने पड़ेंगे।
वहीं एनएसयूआई अध्यक्ष परीक्षित पाठक का कहना है की यदि विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम या भविष्य में छात्रों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा तो इसकी जिम्मेवार पूर्ण रूप से सरकार होगी ।
इस दौरान एनएसयूआई प्रभारी गौरव शर्मा सह प्रभारी तनवी, नीतीश डडवाल तथा अन्य सभी कार्यकर्ता मोजूद रहे।