हिमखबर – संपादक सूरज विश्वकर्मा
अग्रिपथ योजना पर देश भर में फैली हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। सेना में चार साल की संक्षिप्त अवधि के लिए संविदा पर बहाली की केंद्र सरकार की योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने आज लगातार तीसरे दिन बिहार के विभिन्न जिलों में रेलवे को प्रमुख रूप से निशाना बनाते हुए तोडफ़ोड़ तथा आगजनी की।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अग्निपथ योजना के खिलाफ सेना में भर्ती के अभ्यर्थी शुक्रवार को सुबह से ही सडक़ और रेल पटरियों पर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं । इसके कारण राष्ट्रीय उच्च पथों और कई रेल खंडों पर आवागमन प्रभावित हुआ है।
कई रेल गाडिय़ां विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी है, वहीं राष्ट्रीय उच्च पथों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के अनुसार प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने समस्तीपुर और लखीसराय में रेलगाडिय़ों में आग लगा दी ।
प्रदर्शनकारियों ने लखीसराय में विक्रमशिला एक्सप्रेस और समस्तीपुर में दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के चार डिब्बों में आग लगा दी, जबकि 10 बोगियों को रोड़ेबाजी कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
इसी तरह से जिले के मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन पर जम्मू तवी गुवाहाटी एक्सप्रेस के दो डिब्बों में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी।