ब्यूरो
जिला सिरमौर की एसआइयू टीम ने पांवटा साहिब के बातापुल चौक के समीप एक युवक को प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहेल राजा निवासी भगवानपुर पोस्ट आफिस पुरूवाला तहसील पांवटा साहिब, बातापुल के समीप प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बेचने की फिराक में था। इसी दौरान एसआइयू टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक यहां पर नशीले कैप्सूल बेचता है।
एसआइयू टीम ने मौके पर पहुंचकर सोहेल राजा से 210 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए। जब पुलिस ने इस बारे में युवक से पूछताछ की, तो वह न कोई संतोषजनक जवाब दे पाया और न ही इन कैपसूल के कोई पर्ची, लाइसेंस व अन्य दस्तावेज दिखा पाया। जिस पर टीम ने सोहेल राजा के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।