हरिपुर – शिव गुलेरिया
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर में शनिवार से नशा मुक्त भारत अभियान का आगाज किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य विजय कुमार ने की।
इस कार्यक्रम में आबकारी एवं कराधान विभाग देहरा के एकसाइज इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार व पुलिस थाना हरिपुर के प्रभारी पवन कुमार मौक़े पर मौजूद थे। इस मौक़े पर पाठशाला की विभिन्न कक्षाओं से विद्यार्थियों नें उपस्थित होकर पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
इस मौक़े पर उपस्थित पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों नें बच्चों को नशे के दुषप्रभावों पर विस्तृत जानकरी दी।इसके साथ ही उन्हें नशे जैसी बुराई से दूर रहने की अपील की। इस मौक़े पर पाठशाला का स्टॉफ भी मौजूद रहा।