देहरा – शिव गुलेरिया
भाजपा ज़िला मीडिया प्रभारी शिवेन्द्र सैनी ने जानकारी देते हुए कहा कि 14 मार्च 2024 को नशा मुक्ति सड़क सुरक्षा युक्त अभियान के तहत सुबह 9 बजे भाजपा पार्टी कार्यालय देहरा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा युवाओं को सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट वितरित किए जाएँगे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर युवाओं को नशे से दूर रहने व सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सड़क नियमों का पालन करने के लिए आह्वान करेंगे।
आप इन दिए हुए नम्बरों पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं
- रजनीकांत युवा मोर्चा अध्यक्ष +91 94594 42799,
- पंकज राणा महामंत्री 70651 21393,
- प्रिंस ज़िला महामंत्री 821-9859286,
- सुनील वर्मा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष+91 70425 88415,
- शिवेन्द्र सैनी 8626827326