ऐतिहासिक रामलीला को देखने में भारी तादाद में उमड़ा जन सैलाब
कांगड़ा – राजीव जस्वाल
कांगड़ा के नगर परिषद मैदान में चल रही ऐतिहासिक श्री राम लीला के चौथे दिन का आगाज प्रभु श्री राम जी की आरती से हुआ। जिसमें पहला दृश्य सीता स्वयंवर, भगवान परशुराम परशुराम प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण के बीच संवाद आदि दिखाए गए।
इसी बीच सब्जी मंडी कांगड़ा के प्रधान इंद्रजीत मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर रामायण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 10 भाग्यशाली बच्चों को इनाम दिए। वहीं श्री राम लीला सभा को उन्होंने 7500 रूपए दान में भेंट किए ।
इस मौके पर रामलीला के कलाकारों द्वारा बेहतरीन अदाकारी ने खूब वाहवाही लूटी ।इस ऐतिहासिक रामलीला को देखने में भारी तादाद में लोग मौजूद रहे।
श्री रामलीला सभा कांगड़ा के प्रधान अजय वर्मा ने बताया कि रामायण प्रतियोगिता के 51 बंपर पुरस्कार दशहरा के दौरान रात्रि में निकाले जाएंगे।