नदी के किनारे पड़ोसियों ने की व्यक्ति की हत्या, शराब के नशे में हुआ था झगड़ा
ऊना – अमित शर्मा
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। थाना हरोली के अंतर्गत स्वां नदी किनारे, घालुवाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
कबूतरी देवी (46), पत्नी श्री प्रमोद सिंह, निवासी गांव डाकघर हरिणमार, तहसील व थाना वरियापुर, जिला मुंगेर, बिहार ने शिकायत दर्ज की कि 13 अप्रैल की रात उनके पड़ोसी सूचित महतो उर्फ फौजी (50), पुत्र श्री दोताल महतो, निवासी गांव बावू वगीचा, डाकघर व तहसील खगड़िया, जिला खगड़िया, बिहार, और उनके बेटों अंकुश (24) व अनीश (20) ने शराब के नशे में उनके पति प्रमोद सिंह के साथ गाली-गलौज और बहस की।
जब प्रमोद ने उन्हें हंगामा करने से रोका, तो तीनों ने मिलकर लोहे की रॉड और डंडों से उनकी पिटाई शुरू कर दी। कबूतरी और उनके बेटे ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की।