नड्डी-धर्मकोट-मकलोडगंज संग खड़ौता में बिखरी चांदी

--Advertisement--

रिहायाशी इलाकों में बर्फबारी व लगातार बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित

हिमखबर – डेस्क

प्रदेश की कांगड़ा घाटी में आखिर सर्दियों के सीजन में पहली बार पर्यटन नगरी धर्मशाला के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में मकलोडगंज के धर्मकोट, नड्डी, डल झील, गलू माता टेंपल, खनियारा के खड़ौता, बीड़-बिलिंग सहित ऊपरी रिहायाशी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है।

पर्यटक स्थलों में तीन से पांच ईंच तक बर्फबारी हुई है, जबकि इसकी ऊपरी पहाडिय़ों में स्थित ट्रैकिंग साइट में डेढ़ से दो फुट तक बर्फबारी बताई जा रही है। इतना ही नहीं कांगड़ा जिला के ही मुल्थान व बड़ाग्रां में भारी बर्फबारी होने से शेष दुनिया से पूरी तरह से संपर्क कट गया।

रिहायाशी इलाकों में बर्फबारी व लगातार बारिश जारी रहने से सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। वहीं, सीजन में पहली बार टूरिस्ट क्षेत्रों में बर्फबारी होने से पर्यटक चहक उठे हैं और इस वीकेंड फिर से कांगड़ा घाटी में पहुंचना शुरू हो गए हैं।

गुरुवार देर रात से ही पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी व दिन भर मैदानों में बारिश का दौर जारी रहा, जिससे किसानों-बागबानों के चेहरे खिल उठे हैं।

धर्मशाला में दो डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार, रविवार, सोमवार को भी जोरदार बारिश व पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान जताया गया है, जबकि 27 जनवरी तक अब मौसम मेहरबान रहेगा और बर्फबारी व बारिश का दौर जारी रहेगा।

कांगड़ा घाटी के धर्मशाला में शाम के समय न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, जबकि इससे पहले शुष्क सर्दी के कारण भी तापमान में काफी अधिक गिरावट देखने को मिल रही थी।

अब लोगों को शुष्क सर्दी से राहत मिली है, लेकिन बर्फानी हवाओं ने समस्त क्षेत्र को शीतलहर की चपेट में ले लिया है। वहीं लोग गर्म कपड़ों सहित खाद्य उत्पादों की तरफ भी खूब आकर्षित होते हुए नजर आ रहे हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...