ज्वालामुखी- शीतल शर्मा
नगर परिषद ज्वालामुखी में एकमात्र क्लर्क पिछले लंबे समय से काम कर रहा था, उसके भी 31 जनवरी को रिटायर हो जाने के बाद आलम यह है कि नगर परिषद कार्यालय में अब एक भी क्लर्क मौजूद नहीं है। नगर परिषद ज्वालामुखी में 4 क्लर्क की पोस्ट हैं। कुछ समय पहले यहां पर इतने ही क्लर्क काम करते थे। अब नगर परिषद का काम भी बढ़ गया है और दायरा भी बढ़ गया है।
सरकार की नई नई योजनाएं आ रही हैं जिनको अमलीजामा पहनाया जाना भी बहुत जरूरी है। ऐसे में यहां पर अधिक क्लर्क की जरूरत है, परंतु एकमात्र क्लर्क और वह भी रिटायर हो गया है। नगर परिषद ज्वालामुखी के कार्यकारी अधिकारी हितेश शर्मा ने कहा कि 6 माह पहले ही इस संबंध में पत्राचार शहरी विकास विभाग शिमला जिलाधीश कांगड़ा से शुरू कर दिया था, ताकि किसी प्रकार की समस्या ना आए।
फिलहाल काम चलाने के लिए उन्होंने नगर परिषद देहरा से एक क्लर्क को हफ्ते में 3 दिन ज्वालामुखी नगर परिषद में आकर काम देखने के लिए निर्देश दिए।
नगर परिषद ज्वालामुखी अध्यक्ष के बोल
नगर परिषद ज्वालामुखी के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि नगर परिषद ने इस संदर्भ में शहरी विकास विभाग शिमला के निदेशक को सूचित कर दिया है और शीघ्र ही पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध हो जाएगा।