नगर निगम भवन में शराब ठेका खोलने पर बवाल, लोगों का जोरदार प्रदर्शन
शिमला – नितिश पठानियां
राजधानी के खलीनी चौक स्थित नगर निगम के भवन में शराब का ठेका खोलने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। भवन में पहले से ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी और वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र सहित अन्य कार्यालय चल रहे है। ऐसे में इसी भवन में शराब का ठेका खोलने पर लोगों ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोला और ठेके के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर इसे बंद करने की मांग की।
पूर्व में खालिनी से पार्षद रहे पूर्ण चंद ने कहा कि सरकार पैसा कमाने के चक्कर में लगातार जन विरोधी निर्णय ले रही है। रातों-रात नगर निगम के भवन में शराब का ठेका खोल दिया गया जबकि दूसरे विकास कार्य के लिए सरकार के पास ना तो समय है और न ही पैसा है।
भवन में पहले से ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुविधा केंद्र सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय चल रहे हैं। ऐसे में इस भवन में ठेका खोलने से यहां का माहौल खराब होगा। चंद कदमों की दूरी पर बाजार में पहले से ही ठेका चल रहा है अब एक और ठेका खोलने का क्या औचित्य है इसे दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए।