अधिकारी और पार्षद जगाएंगे स्वच्छ शहर में जनभागीदारी की अलख
धर्मशाला, 12 मार्च – हिमखबर डेस्क
स्वच्छ शहर समृद्ध शहर कार्यक्रम और नागरिक सेवा पोर्टल के अंतर्गत नगर निगम धर्मशाला के प्रत्येक वार्ड में ‘समाधान शिविर’ का आयोजन किया जाएगा।
धर्मशाला नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सुरेंद्र कटोच ने बताया कि ‘समाधान शिविर’ के तहत 13 मार्च से 28 मार्च तक नगर निगम के अधिकारी व पार्षद वार्डों में जाकर लोगों की समस्याओं का निवारण करेंगे, वहीं स्वच्छ शहर के निर्माण में नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य नागरिकों के साथ सीधे संपर्क के माध्यम से स्थानीय स्तर पर सार्वजनिक मुद्दों को हल करना, पारदर्शी और उत्तरदायी प्रशासन को बढ़ावा देना है।
उन्होंने बताया कि सुचारू निष्पादन और अधिकतम जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, संबंधित वार्ड पार्षदों को उनके वार्ड में निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन पहले सूचित किया जाएगा।
यह पहल प्रशासन और निवासियों के बीच की खाई को पाटेगी, प्रभावी शासन सुनिश्चित करेगी और शिकायतों का त्वरित निवारण करेगी।
उन्होंने सभी नागरिकों से ‘समाधान शिविर’ में सक्रिय रूप से भाग लेने और धर्मशाला को स्वच्छ, हरा-भरा और अधिक समृद्ध शहर बनाने में योगदान देने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए धर्मशाला नगर निगम से संपर्क किया जा सकता है।
इन तिथियों को लगेंगे शिविर
संयुक्त आयुक्त नगर निमग ने बताया कि वार्ड 1 फरसेटगंज में 13 मार्च, वार्ड 2 भागसूनाग में 15 मार्च, वार्ड 3 मैक्लोड़गंज मे 17 मार्च, 18 मार्च को वार्ड 4 कश्मीर हाउस, 19 मार्च वार्ड 5 खजांची मोहल्ला, वार्ड 6 कोतवाली बाजार 20 मार्च व वार्ड 7 सचिवालय में 21 मार्च को समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। वहीं 22 मार्च को वार्ड 8 (खेल परिसर) और 9 (सकोह), 24 मार्च को वार्ड 10 (श्यामनगर) व वार्ड 11 (रामनगर), 25 मार्च और वार्ड 12 (बड़ोल) व वार्ड 13 (दाड़ी), 26 मार्च को वार्ड 14 कंड, 27 मार्च को वार्ड 15 खनियारा तथा 28 मार्च को वार्ड 16 (सिद्धपुर) व वार्ड 17 (सिद्धबाड़ी) में समाधान शिविर का अयोजन होगा।