नगरोटा सुरिया- मुनीश पॉल
ज्वाली विधानसभा के तहत पड़ते नगरोटा सुरिया के साथ लगती पंचायत वन तुगली के रहने वाले हवलदार मनोज कुमार का आज उनके पैतृक गांव वासा नगरोटा सूरियां के श्मशानघाट पर पुलिस जवानों द्वारा सलामी देकर पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मृतक सैनिक मनोज कुमार को पूरे सैनिक सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ श्मशानघाट तक सैनिकों द्वारा लाया गया।
अंतिम संस्कार के मौके पर उनकी सेना मोऊ से आए हुए अधिकारी और जवानों ने श्रद्धांजलि दी। सरकार की ओर से प्रदेश राष्ट्रीय बचत सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष संजय गुलेरिया, ज्वाली उपमंडल के एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व सांसद चंद्र कुमार आदि ने सैनिक मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी।
जानकारी के लिए बता दे कि नगरोटा सूरियां के साथ लगती पंचायत वन तुगली से हवलदार मनोज कुमार, जो कि लद्दाख सकाट में सेना मोऊ मध्य प्रदेश में कार्यरत थे, जिनकी सोमवार को हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई थी।