नगरोटा सुरियाँ – शिव गुलेरिया
बाल विकास परियोजना अधिकारी नगरोटा सुरियां बलजीत ठाकुर द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बाल विकास परियोजना नगरोटा सुरियां के अंतर्गत आने वाले विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में 30 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।
- इनमें आंगनबाड़ी केंद्र दरकाटी -3, पलौहड़ा -1, सोलधा-1, वासा, अपर कुठेड़,
- नगरोटा सुरियां – 3 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वहीपठियार-1, बही, मडोल,
- ज्वाली – 4, ज्वाली – 6, नरगाला-1, स्पेल-2, बनतुंगली,
- अमलेला-2,नगरोटा-2,सुकनाडा-2,हरसर-1, देहरी-1, घाड़-1, सोलधा-1,
- कोटला-1, सियू नी-1,नढोली-1, घाड़जोल, स्पेल-1, घेड़, टियुकरी,करडियाल-3, झराड-2 में आंगनवाड़ी सहायिकाओं के पद भरे जाएंगे।
इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता जमा दो या समक्ष होनी चाहिए, इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवारों को 28 नवम्बर, 2023 तक समस्त वांछित दस्तावेजों सहित सादे कागज पर अपना आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना कार्यालय नगरोटा सुरियां में जमा करवाना होगा।
पात्र महिला आवेदकों को चयन/स्क्रीनिंग हेतु 11 दिसम्बर, 2023 को एसडीएम कार्यालय जवाली में मूल दस्तावेजों सहित प्रातः 10 बजे उपस्थित होना होगा।