नगरोटा के अनूप पेश की ईमानदारी की मिसाल, लदवाड़ा निवासी मनोज कुमार का लौटाया खोया हुआ पर्स
हिमख़बर – डेस्क
अनूप सिंह निवासी बलदर (नगरोटा बगवां) ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए मनोज कुमार निवासी लदवाड़ा (शाहपुर) को उनका खोया हुआ पर्स लौटाया।
जानकारी के अनुसार पुराना कांगड़ा में नेशनल हाइवे के पास 9:30 AM, के आसपास मनोज कुमार का पर्स खो गया था। पर्स में महत्वपूर्ण दस्तावेज, पहचान पत्र, और नकद राशि लगभग रु 1000 मौजूद थे।
अनूप कुमार जो की अनूप सिंह निवासी बलदर (नगरोटा बगवां) निवासी हैं, को यह पर्स सड़क किनारे गिरा मिला। ईमानदारी का परिचय देते हुए, उन्होंने तुरंत पर्स में मौजूद पहचान पत्र और संपर्क जानकारी की मदद से मनोज कुमार से संपर्क किया।
आज दोपहर 1:00PM को, अनूप सिंह ने कांगड़ा पर मनोज कुमार को उनका पर्स पूरी ईमानदारी के साथ वापस कर दिया। पर्स में मौजूद सभी दस्तावेज और नकद राशि सुरक्षित पाई गई।
मनोज कुमार ने अनूप सिंह की इस ईमानदारी और मानवीयता के कार्य के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे नेक लोग समाज में विश्वास को मजबूत करते हैं।
इस कार्य की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की गई है और यह घटना समाज के लिए एक प्रेरणा है।