हिम खबर – डेस्क
नए साल में एक नए युग का आगाज होगा।
महाकाल महाकाली के भक्तों का जय-जयकार होगा।
छाया था जो जीवन में घोर अंधकार
उसमें भी प्रकाश होगा।
हार चुके हैं जो हम दाव
उसमें भी जीत का आयाम होगा।
करते हैं जो हमसे नफरत
नए साल में उनको भी हमसे प्यार होगा।
मौलिकता प्रमाण पत्र
मेरे द्वारा भेजी रचना मौलिक तथा स्वयं रचित जो कहीं से भी कॉपी पेस्ट नहीं है।
राजीव डोगरा (भाषा अध्यापक)
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गाहलिया
पता-गांव जनयानकड़, पिन कोड -176038, कांगड़ा हिमाचल प्रदेश 9876777233 rajivdogra1@gmail.com