नए नियमों के साथ शुरू हुई शराब ठेकों की नीलामी, 21 मार्च तक है मौका! जानें क्या है जरूरी शर्तें

--Advertisement--

शराब ठेकों की नीलामी प्रक्रिया 21 मार्च तक चलेगी, 2,850 करोड़ रुपए के राजस्व का लक्ष्य तय किया गया है, ठेकेदारों को टैंडर फीस जमा करनी होगी।

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश की सरकार  ने नए वित्त वर्ष के लिए शराब के ठेकों की नीलामी के टैंडर आमंत्रित कर लिए हैं। आपको बता दें कि यह प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी और 21 मार्च तक चलेगी। राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त डा. यूनुस की ओर से नीलामी प्रक्रिया की तारीख तय करते हुए इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है।

इसके तहत नूरपुर, किन्नौर, हमीरपुर व सिरमौर जिलों के शराब ठेकों के लिए 17 मार्च को शाम 6 बजे तक आवेदन किया जा सकता है और 18 मार्च सुबह 11 बजे से नीलामी प्रक्रिया शुरू होगी। कांगड़ा, ऊना, कुल्लू, लाहौल व पांगी क्षेत्रों के लिए 18 मार्च तक आवेदन और 19 मार्च को नीलामी, चम्बा, मंडी, सोलन जिलों के लिए 19 मार्च तक आवेदन और 20 मार्च को नीलामी, शिमला, बीबीएन बद्दी और बिलासपुर जिलों के लिए 20 मार्च शाम 6 बजे तक आवेदन, जबकि 21 मार्च को 11.30 बजे से नीलामी प्रक्रिया आरंभ होगी. 6 करोड़ से अधिक के लाइसैंस के लिए 50 हजार, 6 करोड़ से 8 करोड़ तक 1 लाख, 8 करोड़ व इससे अधिक के लिए 2 लाख और देसी शराब के लिए 25 हजार रुपए टैंडर फीस निर्धारित की गई है।

यह है इस बार का टारगेट

शराब ठेकों की नीलामी को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में आयोजित हो चुकी कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी प्रदान की गई है और इस बार 150 करोड़ रुपए का मुनाफा रखा गया है। पिछले वर्ष 2,700 करोड़ में नीलामी हुई थी और इस बार 2,850 करोड़ रुपए के राजस्व का लक्ष्य तय किया गया है।

ठेकेदारों को नीलामी में हिस्सा लेने के लिए अंग्रेजी शराब की बिक्री का लाइसैंस एल-2, एल-14 और एल-14ए और एल-20 देसी शराब के लिए टैंडर फीस जमा करवानी होगी और यह फीस वापस नहीं की जाएगी. एक ठेकेदार एक ही ठेके के लिए एक से ज्यादा आवेदन नहीं कर पाएगा।

वहीं बात की जाए तो राज्य में 2,100 शराब ठेके हैं। भाजपा के समय 10 प्रतिशत बढ़ौतरी के साथ शराब के ठेकों की नीलामी होती रही है, जबकि कांग्रेस ने इसमें बदलाव लाकर नई आबकारी नीति लाई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...