--Advertisement--

बाबा खाटू श्याम जन्मोत्सव वीरवार को बद्दी शहर में धूमधाम से मनाया गया, जिसमें भक्त खाटू श्याम बाबा के भजनों पर जमकर झूमें और निकाली झांकी।

----Advertisement----

बद्दी – रजनीश ठाकुर

बाबा खाटू श्याम जन्मोत्सव वीरवार को बद्दी शहर में धूमधाम से मनाया गया। बद्दी में भक्तों द्वारा जहां बाबा का आलौकिक श्रृंगार किया गया तो वहीं हर वर्ष की तरह बद्दी में बाबा की बारात निकाली गई। जिसमें भक्त खाटू श्याम बाबा के भजनों पर जमकर झूमें।

देवाधिदेव कलयुग का अवतार कहे जाने वाले श्री श्याम बाबा के जन्म पर शहर में भव्य सजावट की गई। काजू का केक काटकर हर्षोल्लास के साथ बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान आयोजित भजन कीर्तन में जहां महिलाओं ने श्याम बाब के गाने गाए, तो वहीं पुरुषों में भी बाबा के प्रति समर्पण और प्रेम देखा गया।

बता दे की श्याम भक्त हर वर्ष इसी हर्षोल्लास के साथ श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया करते है। बता दें कि श्री श्याम मित्र मंडल और सावरियां महिला मंडल ने मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित किया था।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here