धूमधाम से मनाई बाबा भीम राव एबेडकर जयंती
चम्बा – भूषण गूरूंग
बाबा भीम राव एबेडकर जयंती को आज बड़ी ही श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी से चंबा सदर के विधायक नीरज नय्यर के साथ अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।
आज उपायुक्त कार्यालय के समक्ष बाबा भीम राव एबेडकर की प्रतिमा के समक्ष इन सभी नेताओं ने बाबा साहिब की विशाल मूर्ति के समक्ष फूल मालाओं को अर्पित कर उनका आशीर्वाद भी लिया।
इस मौके पर चंबा सदर के विधायक नीरज नय्यर ने भारत के संविधान रचिएता बाबा भीम राव एबेडकर की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वास्तव में बाबा भीम राव एबेडकर एक ऐसी सक्षियत रहे है जिन्हे किसी पहचान की जरूर नही है।
उन्होंने कहा कि बाबा भीम राव एबेडकर जिन्होंने अपने देश का ऐसा संविधान बनाया है जोकि सभी तरह से हर जाति,हर समुदाय को बराबरी का दर्जा देता है और यह सारी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाता है।
उन्होंने कहा कि बाबा भीम राव एबेडकर जिन्होंने की कलोंबिया में जोकि अमेरिका में पड़ता है उन्होंने उस जगह से अपनी शिक्षा ली थी आज भी वान्हा के लोग इसी जगह में अपनी पढ़ाई करने को तरसते है।
उन्होंने कहा कि आजादी के उपरांत जिस संविधान को बाबा भीम राव एबेडकर जी ने बनाया था वह वास्तव में मिसाल रही है और यही कारण है कि आज भी हमारे
देश के संविधान निर्माता बाबा भीम राव एबेडकर को याद किया जाता है और आज के ही दिन उनकी जयंती को पूरे देश में बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है। उन्होंने इस मौके पर पूना फिर से सभी लोगों को बधाई दी है।