धार्मिक तथा पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों को विश्व पटल पर लाने के लिए वीडियो गाने की शूटिंग शुरू, एसडीएम ने किया शुभारंभ

--Advertisement--

मंडी- नरेश कुमार

जोगेंद्रनगर उपमंडल को ऐतिहासिक, धार्मिक तथा पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों को विश्व पटल पर लाने तथा एक पहचान उपलब्ध करवाने के लिये तैयार विडियो गाने की शूटिंग आज से शुरू हो गई है वीरवार को इस गाने की वीडियो शूटिंग का ऐतिहासिक स्थल शानन से एसडीएम डा मेजर विशाल शर्मा ने शुभारंभ किया गया।

इस गाने को क्षेत्र की ही प्रसिद्ध गायिका जोनी ठाकुर ने अपने स्वर दिये हैं। वीडियो एलबम के माध्यम से इस गाने में जोगेंद्रनगर उपमंडल के सभी प्रमुख स्थलों को शामिल करने का प्रयास किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि उपमंडल में ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से कई अहम स्थान मौजूद हैं।

ऐसे में इन स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विश्व पटल पर लाने तथा लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाने की दिशा में जोगिन्दर नगर प्रशासन लगातार प्रयासरत है ताकि न केवल पर्यटकों को इन स्थानों बारे जानकारी उपलब्ध हो सके बल्कि वे इनका भ्रमण भी कर सकें।

उन्होंने कहा कि इस दिशा में आगे बढ़ते हुए एसडीएम जोगिंद्रनगर का फेसबुक पेज शुरू किया गया है जिसके माध्यम से लोगों को यहां के प्रमुख ऐतिहासिक धरोहरों, धार्मिक स्थलों के साथ पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारी चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाई जा रही है।

उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एसडीएम जोगेंद्रनगर के फेसबुक पेज को अब तक लगभग सवा लाख लोग देख चुके हैं। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए जोगेंद्रनगर उपमंडल के इन प्रमुख पर्यटक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों पर आधारित एक गाना भी तैयार किया गया है।

इस गाने को वीडियो के साथ जल्द ही लांच किया जाएगा ताकि गाने के माध्यम से लोग मनोरंजन के साथ यहां के प्रमुख स्थानों बारे जानकारी हासिल कर सकें। उन्होंने उम्मीद जताई की नाटी के रूप में तैयार इस गाने को लोग अवश्य पसंद करेंगे तथा विभिन्न समारोहों में इसके माध्यम से न केवल मनोरंजन कर पाएंगे बल्कि उन्हे उपमंडल की जानकारी भी प्राप्त होगी।

डा मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि इस गाने के रिलीज होने के वक्त जोगिन्दर नगर प्रशासन का एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया जाएगा। जिसके माध्यम से इस क्षेत्र के ऐसे प्रगतिशील लोगों के वीडियो भी साझा किए जाएंगे जो सरकार की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं का लाभ उठाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

इसके अलावा प्रतिमाह आयोजित किये जा रहे लाइव वर्चुअल जन संपर्क एक श्रृंखला के विभिन्न एपिसोड के वीडियो भी अपलोड किये जाएंगे ताकि लोग विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं की आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकें।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...