धर्मशाला – राजीव जस्वाल
धर्मशाला में मुख्यमंत्री ने विश्व साइकिल दिवस पर साइक्लोथोन व जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखा करवाना किया।
इस जागरूकता साइकिल रैली में 50 के करीब प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। जिसमें विजेता को पांच हजार उप विजेता को तीन हजार व तीसरे नंबर रहने वाले को दो हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।
विश्व साइकिल दिवस पर लोगों को इसकी महत्ता के बारे में बताने के लिए प्रयास किया गया है। धर्मशाला स्मार्ट सिटी की ओर से आयोजित इस साइकिल जागरूकता रैली मे नगर निगम के महापौर औंकार नैहरिया व उप महापौर सर्व चंद भी इसमें प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए हैं।
यह साइकिल रैली पुलिस मैदान से शुरू होकर वाया चारान शुक्ला नर्सिंग होम होकर दाड़नू व दाड़नू से दाड़ी व दाड़ी से बाइपास आइटीआइ होते हुए इंडोर स्टेडियम में पहुंचेगी। यहां पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वालों को सम्मानित किया जाएगा। स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।
यह बोले नगर निगम के आयुक्त
धर्मशाला नगर निगम के आयुक्त प्रदीप ठाकुर ने बताया कि धर्मशाला में विश्व साइकिल दिवस पर जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया है।
उन्होंने बताया कि इस रैली में साइकिल की तरफ आकर्षित करने का प्रयास किया गया है। शहर में जागरूकता के लिए मेयर व डिप्टी मेयर भी इस रैली का हिस्सा बने हैं।